डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
फिल्म अभिनेता व अभिनेत्री ने ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी दी
अजमेर, अजय सिंह।
फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े व अभिनेत्री कनिका तिवारी ने ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी देकर अपनी फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगी। स्टारकास्ट के साथ फिल्म यूनिट ने भी सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी दी।
कलाकारों ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआएं की। इन दिनों ये कलाकार फिल्म मन्नू और मुन्नी की शादी की पुष्कर में शूटिंग कर रहे हंै। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर ख्वाजा गरीब नवाज का शुकराना अदा करने फिल्म यूनिट दरगाह पहुंची। फिल्म कलाकारों ने 1 घंटे से ज्यादा का समय दरगाह में बिताया।