पूर्व सांसद पर लगाया अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप

 पूर्व सांसद पर लगाया अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज जैन के नेतृत्व में 21 मई को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी के विरोध में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
नगर महामंत्री जिग्नेश वैष्णव ने आरोप लगाते हुए, बताया कि कांग्रेस के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने मीडिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हेतु अपमानजनक एवं अभद्र भाषा उपयोग में ली तथा अपने लेटर हेड पर नियम विरुद्ध राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का भी अनाधिकृत उपयोग किया गया तथा भाजयुमो उदयपुर शहर व देहात द्वारा इसकी शिकायत राज्यपाल को करने पर सार्वजनिक रूप से भाजयुमो पर अशोभनीय टिप्पणी दी।
इसके विरोध में डूंगरपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज जैन के नेतृत्व में युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता लवलेश कलाल, नगर महामंत्री जिग्नेश वैष्णव, नगर मंत्री आशीष तम्बोली ने कड़ी निंदा करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post

Close