खेरवाड़ा में 25 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

 खेरवाड़ा में 25 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

15 एकड़ भूमि में बनेंगे हॉस्टल, विद्यालय एवं खेल मैदान
खेरवाड़ा (उदयपुर)।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देशभर के जनजाति बालकों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निशुल्क प्रदान करने की योजना के अंतर्गत जनजाति बाहुल्य उपखंड खेरवाड़ा में ‘एकलव्य- मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलÓ खोलने की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
विद्यालय के लिए ब्लॉक मुख्यालय खेरवाड़ा या उसके आसपास 5 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में 15 से 20 एकड़ भूमि चिह्नित करने हेतु आयुक्त जनजाति विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा शुक्रवार को खेरवाड़ा पहुंचे तथा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विद्यालय के लिए भूमि चयन करने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भूमि सड़क मार्ग से जुड़ी हो तथा पर्याप्त पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो। बाद में डाक बंगले में पत्रकारों को सांसद मीणा ने बताया कि इस विद्यालय में जनजाति क्षेत्र के 490 बच्चों को आवास, भोजन के साथ संपूर्ण सुविधाएं एवं उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाएगी। विद्यालय निर्माण पर लगभग 25 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मीणा ने बताया कि वह प्रयास कर रहे हैं कि खेरवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर एक केंद्रीय विद्यालय भी शीघ्र ही खोला जाए। इस दौरान मीणा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन एवं ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कलाल भी उपस्थित थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post