डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
स्वरोजगार के लिए समुदाय विज्ञान की शिक्षा महत्वपूर्ण: प्रो. राठौड़
उदयपुर। समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय वेबिनार ‘कम्युनिटी साइंस लिंकेजेस एंड वे फॉरवर्डÓ विषय पर आयोजित किया गया। वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रो. नरेन्द्र सिंह राठौड़ कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समुदाय विज्ञान को पुर्नस्थापित करने के लिए अन्तरविषयक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
इस विषय के माध्यम से छात्रां को परिवार, समुदाय एवं समाज कल्याण के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यह विषय विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी एवं उद्यमितापरक शिक्षा प्रदान करता है जो कि आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है। यह वेबिनार निश्चित रूप से समुदाय विज्ञान की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सहायक होगा।
स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. ऋतु सिंघवी द्वारा किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रो. ए. शारदा देवी, पूर्व अधिष्ठाता, गृहविज्ञान महाविद्यालय, हैदराबाद, प्रो. नीलम ग्रेवाल, सदस्य पंजाब लोक सेवा आयोग, प्रो. रीता रघुंवशी, पूर्व अधिष्ठाता, गृहविज्ञान महाविद्यालय, पंतनगर, प्रो. सीमारानी, नोडल ऑफिसर ए.बी.आई.सी., कृषि विश्वविद्यालय हिसार थे। कार्यक्रम की आयोजन सचिव प्रो. धृति सोलंकी ने वेबिनार के मुख्य उद्देश्य के साथ ही तकनीकी सत्र की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. नीता लोढ़ा, प्रो.राजश्री उपाध्याय, प्रो. सुमन औदिच्य एवं डॉ. विक्रमादित्य दवे थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजश्री उपाध्याय ने किया।