डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
लॉकडाउन में पुलिस मित्र के रूप में सेवाएं देंगी श्री कृष्णा कल्याण सेना की दुर्गा नारी शक्ति
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
कोरोना कोविड 19 की दूसरी लहर को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में कोतवाली थाना क्षेत्र में थानाधिकारी दिलीपदान चारण के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों के साथ श्री कृष्णा कल्याण सेना की दुर्गा नारी शक्ति भी पुलिस मित्रों के रूप में सेवाएं देंगी।
श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि, कोरोना कोविड 19 की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है इसी हेतु कोरोना महामारी के पुन: बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान राज्य में 10 मई से लॉकडाउन के समय में श्री कृष्णा कल्याण सेना की दुर्गा नारी शक्ति की युवतियां शहर के तहसील चौराहे, न्यू बस स्टैंड, बाईपास रोड आदि पॉइंट पर अपनी सेवाएं देंगी। इससे पूर्व कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने पुलिस मित्रों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए। जिसमें पुलिस मित्र में जुड़ी युवतियों में जिज्ञासा वैरागी, खुशी चौहान, साक्षी वसीटा, दिया चौहान, सोनल पाटीदार व पुलिस मित्र जिग्नेश वैष्णव, नितेश सोमपुरा, उपेन सुथार, अनिल बांसड, यश आर्य तथा समर्थ श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।