जिला स्पेशल टीम की अंग्रेजी शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम ने 11 मार्च को पुलिस थाना कुआ सर्कल से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरकर 1 कार गुजरात जाने की सूचना पर नाकाबंदी की गई तो 1 अल्टो गाड़ी गुजरात नम्बर की आई जिसको पीछा कर रोका तो अंदर 19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बियर पाई गई। चालक ने अपना नाम रतना पिता धना डामोर निवासी रामसोर थाना धम्बोला का होना बताया। जिस पर उक्त कार मय शराब मय आरोपी के पुलिस थाना कुआं को सुपुर्द किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी है। अभियान के तहत टीम सदस्य नवीन कुमार, महावीर, मानशंकर, मुकेश व पंकज मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post