डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
घर – घर औषधि योजना के तहत पौधों का वितरण
कल्याणपुर (उदयपुर), राजकुमार प्रजापत।
राजस्थान सरकार की नि:शुल्क घर-घर औषधि योजना के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी खेरवाड़ा मोहम्मद फजले रब्बी एवं वनपाल कालूराम मीणा, नाका स्टाफ प्रवीण सिंह झाला, पंकज व कैलाश के निर्देशन में ग्राम पंचायत कल्याणपुर में अश्वगंधा, तुलसी, नीम गिलोय तथा कालमेघ के पौधों का वितरण किया गया।
वितरण के दौरान कल्याणपुर सरपंच श्रीमती दुर्गा देवी मीणा, उप सरपंच सुरेन्द्र सिंह चुंडावत, नाथूलाल मीणा व समस्त वार्ड पंच एवं पंचायत सहायक राजकुमार प्रजापत के नेतृत्व में पौध वितरण किया गया।