शेष पौषाहार का वितरण किया

 शेष पौषाहार का वितरण किया

बिछीवाड़ा, विकास मोडिया।
मां बाडी प्राथमिक शिक्षा केन्द्र नई बस्ती ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा में कोविड 19 के चलते मां बाडी नई बस्ती में शेष पौषाहार को 30 बालक बालिकाओं के माता पिता को वितरण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत की सरपंच शारदा देवी कोटेड, पूर्व सरपंच सोमलाल कोटेड, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग राजस्थान के संयुक्त सचिव नारायण लाल मोडिया, वार्ड पंच पेमा भगोरा, समाज सेवी दिलीप मेंणात तथा अर्जुन लाल मेंणात की उपस्थिति में किट वितरण किया गया।
सरपंच कोटेड ने कहा कि इस महामारी में किसी भी परिवार को खाने की समस्या आती है तो हरसम्भव प्रयास करेंगे। मोडिया ने फिजिकल डिस्टेसिग की पालना करते हुए बीमारी से लडऩे सकारात्मक विचार रखने को कहा। इस अवसर पर शिक्षा संचालिका दीपिका मोडिया, विकास मोडिया मोडिया, निर्मला मोडिया, शारदा मेंणात, ललिता मोडिया आदि उपस्थित थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post