विकास अधिकारी ने कोरोना गाइड लाइन से अवगत कराया

 विकास अधिकारी ने कोरोना गाइड लाइन से अवगत कराया

कल्याणपुर (उदयपुर), राजकुमार प्रजापत।
ग्राम पंचायत कल्याणपुर मे 2 जून बुधवार को विकास अधिकारी हींगलाजदान चारण ऋषभदेव द्वारा राज्य सरकार द्वारा तय कोरोना की गाईड लाईन की पालना कैसे की जावे उस बारे में दिशा निर्देश निर्देश दिए और मुख्य बाजार का भ्रमण किया।
विकास अधिकारी के साथ चौकी प्रभारी श्याम सुन्दर, जन प्रतिनिधि उप सरपंच सुरेन्द्र सिंह चुन्डावत, सरपंच पति नाथू लाल मीणा, पूर्व सरपंच जनक सिंह झाला, वार्ड पंच राम चंद्र मेहता, आपदा एवं प्रबंधन अधिकारी कल्याणपुर श्वेता यादव, समाज सेवी गौतम लाल मेघवाल, देवीलाल मीणा, दिलिप प्रजापत, वार्ड पंच कान्तिलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी हेमलता जैन और समस्त निगरानी दल के प्रभारी उपस्थित थे।

इस दरम्यान विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत कल्याणपुर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के लिए पूरी पंचायत की टीम को लक्ष्य दिया और उसके बाद राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय कल्याणपुर का जायजा लिया और उस बारे चिकित्सालय प्रभारी को उचित दिशा निर्देश दिए।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post