अनुसूचित जाति को जनजाति आदिवासी मे शामिल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

 अनुसूचित जाति को जनजाति आदिवासी मे शामिल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

खैरवाड़ा। राजस्थान में घोषित आदिवासी क्षेत्र (टीएसपी क्षेत्र, जनजाति उपयोजना क्षेत्र उदयपुर संभाग) में शामिल किये जाने को लेकर खैरवाड़ा क्षेत्र के 52 गांव के मेघवाल  समाज की तरफ से राज्यपाल के नाम, खेरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन  में बताया कि आदिवासी क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति समुदाय की पूजा पद्धति, रीति-रिवाज, संस्कृति, पहनावा, रहन -सहन तथा बोली इस क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों के समान है।
आर्टिकल 244 (1)मे लागू विधि अनुसार लोकसभा एवं किसी भी राज्य कि विधानसभा में पारित कोई एक्ट विधेयक बिना राज्यपाल की पृथक अधिसूचना के आर्टिकल 244 (1) में घोषित आदिवासी क्षेत्र में लागू नहीं हो सकता है। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर आदिवासी आदिम जाति में शामिल किये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन  देने वाले प्रतिनिधि मंडल में बाबूलाल मेघवाल, चंदूलाल मेघवाल, मुकेश मेघवाल, संजय मेघवाल, हितेश मेघवाल, कृष्ण मेघवाल, नारायण लाल  मेघवाल, सतीश मेघवाल, कपिल मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, अनिल मेघवाल, कैलाश मेघवाल व छगन लाल मेघवाल इत्यादि उपस्थित थे।

Agroha@admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *