किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

 किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
ओलावृष्टि व बेमौसम बरसात से हुए नुकसान से परेशान क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए भाजपा मंडल जुरहरा के कार्यकर्ताओं की ओर से मण्डल अध्यक्ष गजराज आर्य के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार जुरहरा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।
राज्य के राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया है कि सरकार द्वारा बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि के कारण हुए फसल खराबे के मुआवजे देने में कामां व पहाड़ी तहसील के किसानों के साथ सरकार ने भेदभाव किया है जबकि डीग, नगर, नदबई के किसानों के लिए मुआवजे की स्वीकृति दी गई है। जबकि कामां व पहाड़ी के किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कामां व पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के लिए भी मुआवजा राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष जुम्मे खान, फंटूलाल जुरहरा, विनोद मानवी आदि कर्यकर्ता मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post