शिक्षकों व बीएलओ की ड्यूटी रोटेशन से लगाने की मांग

 शिक्षकों व बीएलओ की ड्यूटी रोटेशन से लगाने की मांग

जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र जाखड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र बिलोनिया के निर्देश पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को ज्ञापन की प्रति ई-मेल की है।
राजस्थान शिक्षक संघ युवा से जुड़े शिक्षक नेता दिनेश वैष्णव ने ज्ञापन में बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिन शिक्षकों की अब तक कोविड-19 के तहत ड्यूटी नहीं लगी है उन शिक्षकों की प्राथमिकता से ड्यूटी लगाने की बात कही थी, उसके बावजूद प्रदेशभर में कुछ अधिकारियों ने अपने चहेते शिक्षकों को राहत देते हुए ग्रीष्मावकाश में मनमर्जी से पुन: ऐसे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी, जो मार्च 2020 से लगातार अब तक ड्यूटी कर रहे है।
वैष्णव ने कोविड-19 के तहत मार्च 2020 से अनवरत ड्यूटी दे रहे शिक्षकों व बीएलओ को राहत देकर उनके स्थान पर रोटेशन के आधार पर निष्पक्ष रूप से अन्य की ड्यूटी लगाई जाने की मांग की एवं साथ ही बाहरी जिलों के ऐसे शिक्षक जिनकी वर्तमान में कोविड-19 के तहत कोई ड्यूटी नहीं है उन्हें सशर्त मुख्यालय छोडऩे की अनुमति देने की मांग की ताकि वे भी अपने पारिवारिक दायित्वों और जिम्मेदारियों को निभा सकें। इसके साथ ही उन्होंने ग्रीष्मावकाश में कार्य कर रहे शिक्षकों व बीएलओ को नियमानुसार उपार्जित अवकाश देने की भी मांग की। ज्ञापन में प्रदेश भर के शिक्षकों व अधिकारियों के मार्च माह के स्थगित वेतन दिलवाने की भी बात रखी।
संगठन ने धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में नरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति जांचने में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने को भी अव्यावहारिक बताया। संगठन ने ट्विटर पर भी इसका जबरदस्त विरोध जताया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post