डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पूरी श्रृद्धा के साथ मनाई दशा पूजन
उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
उदयपुर, पंचायत समिति, ऋषभदेव के कानूवाडा में पूरी श्रृद्धा के साथ मनाई दशा पूजन।
पंचायत मे ही स्थित पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किया गया इसके बाद दशा माता की कथा नाथू ढोली ने की। इस अवसर पर पंचायत के गमेती कमलेश , सरपंच शर्मिला, धुलेश्वर, कसरा ढोली, देवी लाल, मगन, लीलाराम, शान्ती लाल व नारायण कलासुआ मौजूद थे।