पंचायती राज चुनाव का दंगल शुरू

 पंचायती राज चुनाव का दंगल शुरू

इन चुनावों के लिये 9 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन-पत्र दाखिल कर सकते हैं। राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिये बुधवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में नगर निगम चुनावों के बाद अब पंचायती राज चुनाव का दंगल शुरू हो गया है। राज्य के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 4 चरणों में होंगे। बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रत्याशी 9 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
प्रथम चरण में 23 नवंबर को, द्वितीय चरण में 27 नवंबर को, तृतीय चरण में 1 दिसंबर को और चौथा चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कानूनी अड़चनों के कारण 12 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कराना फिलहाल संभव नहीं है।

इन जिलों में होंगे जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव

प्रदेश के अजमेर, चूरू, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालोर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चार चरणों में करवाए जाएंगे। इनके लिये 21 जिलों में 33611 मतदान केन्द्र स्थापित किए गये हैं।
मतदान प्रात: 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिला परिषद सदस्य के लिए 150000 रुपये की खर्च सीमा निर्धारित है जबकि पंचायत समिति सदस्य 75000 रुपए तक खर्च कर सकते हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों का पूरा कार्यक्रम

  • 04 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू।
  • 09 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन-पत्र दाखिल कर सकते हैं।
  • 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से नामांकन-पत्रों की जांच होगी।
  • 11 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिन्हों का आवंटन कर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी।
  • 23 नवंबर को प्रथम चरण के लिए मतदान होगा।
  • 27 नवंबर को द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा।
  • 01 दिसंबर को तृतीय चरण के लिए मतदान कराया जायेगा।
  • 05 दिसंबर को चतुर्थ चरण के लिए मतदान कराया जायेगा।
  • 08 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी।
  • 10 दिसंबर को प्रधान और जिला प्रमुख का चुनाव होगा।
  • 11 दिसंबर को उप प्रधान और उप जिला प्रमुख का चुनाव होगा।
  • इनके लिये शाम 5 बजे या फिर मतदान की समाप्ति के साथ ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।
  • इन चार चरणों में 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे।
  • इन्हीं चार चरणों में 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव संपन्न होंगे।
  • इन चुनावों में 2 करोड़ 41 लाख, 87 हजार 946 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान के समय को आधे घंटे बढ़ाया गया है।
  • मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी 1100 से घटाकर 900 की गई है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post