डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
संविदा कर्मियों ने किया अनशन पर रहते हुए सेवा देने का फैसला
डूंगरपुर, (लालशंकर रोत)। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में कार्य कर रहे डूंगरपुर जिला अस्पताल सहित प्रदेश भर में कार्यरत संविदा कर्मी 15 जून से अनशन पर रहते हुए राजस्थान सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरी नहीं करने के विरोध में निरंतर खुद की सेवा देते रहेंगे।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना कार्मिक संघ जिलाध्यक्ष जीवालाल रोत ने बताया कि उनके संघ द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती 2018 में करीब 1534 पदों की चयन सूची जारी करने व उनको नियमित करने की मांग को लेकर 15 जून से अनशन पर रहकर निरंतर अपनी सेवाएं देने का फैसला किया है। जिला अध्यक्ष रोत ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में लगे कार्मिक बार-बार सरकार से प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 के 1534 पदों की चयन सूची की मांग करते आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में लगे कार्मिकों एवं संगठन स्तर पर लगातार सरकार से इस भर्ती के लिए बार-बार मांग करने पर कोई सकारात्मक संतुष्ट जवाब नहीं मिल रहा है जबकि प्रदेश में करीब 3000 हजार मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में लगे हुए कार्मिक इस वैश्विक महामारी (कोविड-19) में खुद के परिवार से दूर अल्प मानदेय में खुद की जान की परवाह किए बगैर सेवाएं दे रहे हैं।
कार्मिकों ने कहा कि सरकार को इन जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में लगे कार्मिकों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती 2018 में पदों की चयन सूची जारी करके नियमित किया जाए।