बाल विवाह रोकथाम हेतु पोस्टर विमोचन

 बाल विवाह रोकथाम हेतु पोस्टर विमोचन

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला प्रमुख सूर्या देवी आहारी एवं श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने 7 अप्रैल 2021 को बालविवाह रोकथाम जन जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
पुलिस मित्र में सेवाएं दे रहे श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि मूल रूप से समाज में जागरूकता की कमी के कारण बाल विवाह ने समाज में अपनी गहरी पैठ बना रखी है। आज भी मध्यकालीन सोच रखने वाले लोग बेटी को पराया धन अथवा बोझ समझते हैं।
भारत में विवाह की न्यूनतम आयु लड़के के लिए 21 वर्ष तथा लड़की के लिए 18 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी स्तर पर बाल विवाह रोकने के लिए कई कानून बनाकर इसे गैर कानूनी बनाया है जिसके तहत इस तरह के विवाह करने वाले वर वधू तथा उनके माता पिता को कठोर सजा देने के प्रावधान हैं।
हमारे समाज से इस अभिशाप को मिटाने के लिए सभी को जागरूक होकर इस कुरीति को खत्म करना होगा। जिला प्रशासन निरन्तर नए नए आयामों के माध्यम से जनता को जागरूक कर रही है। इसी उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, पुलिस मित्र व श्री कृष्णा कल्याण सेना के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला प्रमुख सूर्या आहारी व श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु पोस्टर का विमोचन करते हुए एक जन जागरूकता अभियान का आगाज किया जिसमें डूंगरपुर में पुलिस मित्रों व श्री कृष्णा कल्याण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव -गांव, घर-घर , ढ़ाणी- ढाणी जा कर लोगों को बाल विवाह को रोकने हेतु प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पुलिस मित्र ओम प्रकाश वैष्णव, हार्दिक कलाल व बिट्टू वैष्णव मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post