भजन संध्या का आयोजन

 भजन संध्या का आयोजन

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
साईवाड़ में स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के मन्दिर में शिवानी म्यूजिकल ग्रुप साईवाड़ एवं अल्फा म्यूजिक एंड फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शिवानी म्यूजिकल ग्रुप एवं अल्फा म्यूजिक के कलाकारों ने बहुत ही शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी।
ग्रुप के निर्देशक गायक व लेखक बीरबल सिंह ने गणेश वंदना ‘आओ जी गजानन्द महाराज……Ó के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद गायक प्रकाश चंद गुर्जर, रामप्रकाश भड़ाना, सिद्धार्थ स्वामी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। कॉमेडी कलाकार झाबर व कैलाश छेला ने अपनी हास्यकला व वाकपटुता से एवं नृत्य कलाकार बबली, मुस्कान, अमिता, प्रवीण, सतपाल इत्यादि ने अपनी नृत्य कला से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मंच संचालन हमीर सिंह मंढा ने किया। कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post