वृक्षारोपण कर मनाया आईपीएस का 36वां जन्मदिन

 वृक्षारोपण कर मनाया आईपीएस का 36वां जन्मदिन

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
निकटवर्ती ग्राम लेटकाबास स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के प्रांगण में बुधवार को प्रधानाध्यापक भैरूलाल जाट व समाजसेवी संदीप मीणा के नेतृत्व में युवाओं ने 21 फलदार व छायादार पेड लगाकर आईपीएस रमण मीणा का हर्षोल्लास व सादगीपूर्ण रुप से 36वां जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भैरू लाल जाट ने कहा कि, एक ओर जहां आधुनिक पीढ़ी जन्मदिन पर हजारों रुपए खर्च कर रही है वहीं प्रकृति प्रेमी आईपीएस रमण कुमार मीणा के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है साथ ही परिसर में लगाए गए पौधों के संरक्षण व पोषित करने की जिम्मेदारी भी युवाओं ने ली है।
कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी संदीप मीणा ने इस अवसर पर युवाओं से आह्वान किया है कि सामाजिक उत्सवों में पौधरोपण करने का निश्चय करें। उन्होंने कहा कि, पेड़-पौधे हमारे जीवन के सगे साथी है। आक्सीजन के साथ ही फल-फूल, ईंधन, इमारती लकड़ी के साथ प्राकृतिक सुंदरता का बोध करते हैं। परोपकार की सीख पेड़ों से सीखने को मिलती है। धरती पर पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन में सहयोग के साथ हमारा आर्थिक स्वावलंबन भी बढ़ेगा।
इस अवसर व्याख्याता बबीता, प्रकाश जाट, मंजू सैनी, विमला यादव, शालू यादव, योगेश कुमार यादव, महावीर प्रसाद मीणा, मुरलीधर पलसानिया, प्रशांत मीणा, चारू जेफ, जितेंद्र, कैलाश, जीतू तथा रामकरण जाट आदि उपस्थित थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post

Close