डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार। 25 मई 2020 सोमवार को तिथि के अनुसार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती के उपलक्ष्य में डूंगरपुर प्रताप सर्कल पर श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में भारत के वीर योद्धा मेवाड़ रत्न वीर शिरोमणी श्री महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जन्म जयंति मनाई गई।संस्थापक […]आगे पढ़े