पुलिसकर्मी की पिटाई के वीडियो के मामले ने तूल पकड़ा

 पुलिसकर्मी की पिटाई के वीडियो के मामले ने तूल पकड़ा
जुरहरा (भरतपुर) रेखचन्द्र भारद्वाज। करीब एक माह पूर्व कस्बे के बस स्टैंड पर लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस के जवान के साथ हुई मारपीट के वीडियो के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने व घटना के बारे में करीब एक माह बाद जुरहरा थाने में मामला दर्ज हो जाने के चलते उक्त मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है जबकि उक्त मामले में घटना वाले दिन ही दोनों पक्षों द्वारा राजीनामा हो जाने की बात भी सामने आ रही है। वहीं मंगलवार को कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीचंद्र गौड़ सहित कस्बे के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपना पक्ष रखते हुए अपने आप को बेकसूर बताया है। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके विरोधियों के द्वारा इस मामले को तूल देकर इसे सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है और तथ्यों को जाने बिना उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर मेवात क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे का काम किया जा रहा है जबकि क्षेत्र में सदियों से हिंदू-मुस्लिम प्रेम और सौहार्द के साथ रह रहा है। उन्होंने बताया कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और क्षेत्र के लोगों के सुख-दु:ख में हमेशा साथ देते हैं। घटना वाले दिन पुलिसकर्मियों की एक प्राइवेट गाड़ी में सवार हरियाणा पुलिस के जवानों ने उनको टक्कर मारी थी और एक पुलिसकर्मी द्वारा उल्टे उनको ही गालियां देते हुए गाड़ी में खींचने की कोशिश की। पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही बदतमीजी व हाथापाई को देख रहे लोगों ने पुलिसकर्मी को रोका तो उसने एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिसकर्मी द्वारा हाथापाई पर उतरने के बाद ही भीड़ ने उस पर हमला किया जिसका राजीनामा घटना के दिन ही जुरहरा थाने में सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हो गया था लेकिन अब सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की नीयत से कुछ लोगों द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है जो पूरी तरह गलत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीचन्द्र गौड़, राजीव अग्रवाल, राहुल सोनी, सुरेश सिंह सनोखर, गजेंद्र जाट, उस्मान जुरहरा, राजवीर शर्मा पाई सहित काफी संख्या में कस्बा एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post