अजमेर में अभ्यर्थियों ने आरपीएससी की शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया

 अजमेर में अभ्यर्थियों ने आरपीएससी की शवयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया

अजमेर, अजय सिंह।
राजस्थान में लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के खिलाफ आक्रोशित अभ्यर्थियों ने अजमेर मुख्यालय पर उसकी शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
अपनी नियुक्ति की मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से आन्दोलनरत अभ्यर्थियों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए आरपीएससी की शवयात्रा धरना स्थल से सड़क पर एक किलोमीटर तक निकाली और आरोप लगाया कि आयोग जानबूझ कर नौकरी नहीं दे रहा है। वे अपने हक के लिए गांधीवादी तरीके से आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार और आयोग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है जबकि उच्च न्यायालय के आदेश भी हमारे हक में आ चुके है। एक अभ्यर्थी अनिता ने बताया कि आयोग की हठधर्मिता से पांच हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में हो रहा है। उन्हें जगाने के लिए शवयात्रा का आयोजन पूरे विलाप और क्रंदन के साथ अन्तिम क्रिया के रूप में किया किया है। मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post