विदेशों में फंसे वागड़वासियों को वापस लाने की मांग

 विदेशों में फंसे वागड़वासियों को वापस लाने की मांग

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार।
श्री कृष्णा कल्याण सेना डूंगरपुर – मेवाड़ के संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने कुवैत एवं अन्य देशों में फंसे लोगों को सुरक्षित घर वापस लाने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्यपाल के नाम 23 मई 2020 को जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण भारत सहित अन्य देशों में लोकडाउन की स्थिति बनी हुई है इसी कारण कई समाजों के भारतीय मजदूर विदेशों में फंसे हुए हैं। वागड़ के अधिकतर काश्तकार मजदूर अभी भी वहां फंसे हुये हैं जिनसे जिग्नेश वैष्णव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बात की जिसमें वहां फसे डूंगरपुर बांसवाड़ा के लोगों ने उनकी समस्या बताई कि, वह एक ही कमरे में 15 – 15 लोग रह रहे हैं उनके सामने कई लोगो ने जान दे दी और कई भारतीय बीमार भी हैं। उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है और वापस आने के लिए भी इतनी व्यवस्था नहीं है। वह सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं और निवेदन कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें अपने वतन अपने परिवार तक पहुंचाया जाए।
कुवैत में फंसे बांसवाड़ा के सरेडी बड़ी निवासी स्वाधीन वैष्णव से जिग्नेश वैष्णव ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे कुवैत में अपनी रोजी-रोटी कमाने गए उन सभी श्रमिकों हेतु जो पिछले तीन महीने से कोरोना की वजह से बेरोजगार हो गए एवं अभी भी लॉकडाउन खुलने के कोई आसार ना होने की वजह से वापस स्वदेश लाने के लिए प्रयास करने का निवेदन किया है।
स्वाधीन वैष्णव ने बताया कि यहां अब प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है। संक्रमण के कारण मौतें भी ज्यादा हो रही है साथ ही खाने पीने की सामग्री भी कठिनाई से मिल रही है। रसोई गैस भी नहीं मिल रही है। दोनों समय चावल खाकर दिन निकाल रहे हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें वापस स्वदेश लाने की व्यवस्था हेतु कुवैत के राजनयिक से बात की जाए एवं यहां फंसे लोगों को भारत लाने का प्रबंध किया जाये। अगर थोड़े दिन और रहना पड़ा तो हालात और बदतर हो जाएंगे। अत: तत्काल भारत लाने की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया है जिस पर जिग्नेश वैष्णव ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post