ऋषभदेव नगरपालिका का गठन का बीटीपी के पदाधिकारियों ने किया विरोध

 ऋषभदेव नगरपालिका का गठन का बीटीपी के पदाधिकारियों ने किया विरोध

सेमारी (उदयपुर), हीरालाल।
भारतीय ट्राईबल पार्टी ब्लॉक धुलेव ने ऋषभदेव नगरपालिका के गठन के विरोध में गोविन्द सिंह रत्नु उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय जनजाति आयोग, तथा मुख्यमंत्री, राज्यपाल, नगरीय विकास मंत्री, जनजाति विकास मंत्री, संभागीय आयुक्त टीएडी उदयपुर, जिलाधिकारी उदयपुर, सांसद लोकसभा क्षैत्र उदयपुर विधायक विधानसभा क्षैत्र खैरवाड़ा, विधायक विधानसभा क्षेत्र झाडोल, विधायक विधानसभा क्षैत्र चौरासी, विधायक विधानसभा क्षैत्र सागवाडा (डुंगरपुर) के नाम ज्ञापन देकर ऋषभदेव (धुलेव) को नगरपालिका बनाये जाने का बीटीपी पदाधिकारियों ने विरोध जताया है।
बताया है कि, राजस्व गांव धुलेव के केवल आंशिक भाग जो कि छोटे से कस्बे के रुप में विकसित है बाकी संपूर्ण क्षैत्र आदिवासी समुदाय बाहुल्य है जहां आदिवासी समुदाय निवासरत है और बिखरी हुई आबादी व दूर-दूर घरों में अपनी स्थानीय रुढिग़त प्रथाओं, भीली संस्कृति एवं रीति – रिवाजों के साथ रहते हैं तथा यह अनुसूचित क्षैत्र पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है।
ऐसी स्थिति में इस क्षैत्र को नगरपालिका बनाना बहुत बड़ा षडयंत्र है। साथ ही इनकी मांग है कि ऋषभदेव नगरपालिका आदेश को पुन: सरकार लेकर यथास्थिति ग्राम पंचायत ही रहने दिया जाए एवं जनसंख्या अधिक होने की स्थिति में एक अतिरिक्त ग्राम पंचायत का गठन करें अगर इन मांगों को सरकार प्रशासन आगामी दिवसों में नहीं मानते हैं तो पूरा आदिवासी समुदाय आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन देने के दौरान बीटीपी ब्लॉक संरक्षक धुलेव राजकुमार मसार, पंचायत समिति सदस्य दिनेश अहारी, रुचिता कटारा, अमृत लाल मीणा, सीमा तथा ग्राम पंचायत धुलेव सरपंच प्रत्याशी ईश्वर कलासुआ उपस्थित रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post