पुलिस सहित पुलिस मित्रों की सुरक्षा हेतु काढ़ा वितरण

 पुलिस सहित पुलिस मित्रों की सुरक्षा हेतु काढ़ा वितरण

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।

शहर के तहसील चौराहे पर 24 मई को डूंगरपुर कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस सहित पुलिस मित्रों की सुरक्षा हेतु काढ़ा वितरण करवाया।
पुलिस मित्र के रूप में सेवाएं दे रहे श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने सभी को काढ़ा पिलाते हुए बताया कि कोरोना महामारी में भी अपने जान की परवाह न करते हुए फर्ज को ही सबकुछ मानकर सेवाएं दे रहे पुलिस एवं पुलिस मित्रों की सुरक्षा हेतु कोतवाली थाना प्रभारी चांदमल सिंगारिया ने आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करवाया एवं सभी पुलिस कर्मचारियों एवं पुलिस मित्रों को पिलाया गया साथ ही चांदमल सिंगारिया ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि शाम 7 बजे बाद किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति बाहर नही निकलेगा एवं बिना मास्क के पाए जाने एवं लोकडाउन की अवहेलना किये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर डूंगरपुर कोतवाली थाना सूचना प्रभारी जगदीश विश्नोई, सुनील विश्नोई पुलिस मित्र ऋतिक वैरागी, नरेश बांसडं, जनक कंसारा, आशीष तम्बोली, मयूर कलाल, ऋतिक बांसडं, लक्ष्यराज सिंह झाला, रोशन बांसड़, ईशान वैष्णव तथा नीलेश खटीक सहित समस्त पुलिस मित्रों को काढ़ा पिलाया गया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post