विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी और मास्क

 विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी और मास्क

उदयपुर। रोट्रेक्ट क्लब बीइंग मानव, रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना, एनजीओ बीइंग मानव टीम की ओर से शारदा कॉलोनी और प्रताप नगर कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को 300 स्टेशनरी और 100 से ज्यादा मास्क वितरित किए गए।
कोरोना के चलते बिगड़े आर्थिक हालातों से बच्चों को स्टेशनरी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद संगठनों की ओर से बस्ती में जाकर वस्तुएं बांटी गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव प्रवीण जोशी, रोट्रेक्ट क्लब बीइंग मानव अध्यक्षा प्रांजल शर्मा, सचिव अजयराजसिंह राणावत, बीइंग मानव कैप्टेन लक्ष्यराज सिंह राणावत, वाइस कैप्टेन रोहित दास, राहुल भिवानीया, कुणाल पिछोलिया, प्रिंस सालवी, चिराग मेघवाल, दिव्यराजसिंह, प्रणय, भगेश चौहान आदि उपस्थित थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post