बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई

 बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई

उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
ग्राम पंचायत बारापाल में युवाओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई जिसमें राजेश मीणा, दीपक मीणा, हेमेंद्र मेघवाल, दिनेश मीणा, जयंती मीणा, पंकज मीणा आदि युवाओं की उपस्थित रही और नन्हे-मुन्ने बच्चों को बाबा साहब के बारे में बताया गया कि उन्होंने किस प्रकार आगे बढऩे के लिए संघर्ष किया और अपने देश को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया। यह जानकारी बच्चों को दी गई और शिक्षा जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है इसके बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई।

राजस्थान आदिवासी संघ ने बाबा साहब को याद किया

राजस्थान आदिवासी संघ तहसील ईकाई सराड़ा द्वारा पाल सराड़ा होली चौक में भारतरत्न बाबा अंबेडकर की 130वीं जयंती कोरोना गाईड लाईन के तहत मनाई गई।
कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपतसिंह भगौरा, जयसमंद पंचायत समिति के प्रधान गंगाराम मीणा, कुलदीप मीणा खेरवाड़ा, गंगारामजी अहारी ऋषभ देव, तहसील ईकाई सराड़ा अध्यक्ष भेरूलाल सहित सभी पदाधिकारी गण, पालसराड़ा के उपस्थित रहे।
इस मौके पर पाल सराड़ा के मुखिया (गमेती) नाथूभाई को मुखिया के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष द्वारा पगड़ी धारण करा कर मुखी नियुक्त किया गया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post