बाबा नारायण दास ब्लड सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया

 बाबा नारायण दास ब्लड सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
बाबा नारायण दास ब्लड सेवा समिति त्रिवेणी धाम के अध्यक्ष निलेश शर्मा, संरक्षक रजाक कुरेशी व उपाध्यक्ष अवधेश वशिष्ठ, संयोजक पवन शर्मा के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय साईवाड़ में डॉक्टर तरुण कुमार व त्रिवेणी चौकी में चौकी प्रभारी कैलाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान त्रिवेणी पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश मीणा ने बताया कि पौधरोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा व सार संभाल रखना भी बेहद जरूरी है। डॉ अरुण कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सब को पर्यावरण बचाना चाहिए क्योंकि पर्यावरण में ही मानव जीवन समाया हुआ है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस दौरान समिति संरक्षक रजाक कुरेशी व अध्यक्ष निलेश शर्मा ने भगवान दास जी महाराज एवं पद्म विभूषित नारायण दास जी महाराज के जन्मोत्सव पर 9 सितंबर को त्रिवेणी धाम में लगने वाले रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करवाने की बात कही।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post