डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना प्रकोप रोकने के लिये किया आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित
झल्लारा (उदयपुर), बाबूलाल मेघवाल।
कोरोना संक्रमण रोकने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेद विभाग झल्लारा द्वारा झल्लारा क्षेत्र के धोलागिर खेड़ा गांव में आयुर्वेद औषधालय झल्लारा प्रभारी रूपलाल मेघवाल द्वारा काढ़ा तैयार कर घर घर पिलाया गया तथा संक्रमित मरीजों को आयुर्वेद औषधि वितरित की गई व कोरोना बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। क्वाथ निर्माण एवं वितरण में समाज सेवी व पूर्व उप सरपंच रामसिंह चुंडावत, मनीष पंचाल व अभिषेक सुथार का विशेष सहयोग रहा।