अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर उद्घाटन

 अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर उद्घाटन

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज सीटीएई में online अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का राष्ट्र स्तर पर उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीटीई चेयरमैन अनिल कुमार सहस्त्रबुद्धे ने किया। उन्होंने अपने भाषण में बताया कि, अटल कार्यक्रम के तहत करीब 10,000 तकनीकी शिक्षकों को उभरती तकनीकों यथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स डाटा साइंस आदि पर प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके लिए उन्होंने अटल अकैडमी डायरेक्टर आर के सोनी को बधाई ज्ञापित की।
उन्होंने अधिष्ठाता अजय कुमार शर्मा एवं अटल कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर विक्रमादित्य दवे को अटल कार्यक्रम सफल रूप से क्रियान्वित करने के लिए बधाई दी। अटल डायरेक्टर डॉ आर के सोनी ने बताया कि करीब 80 अटल प्रोग्रामों में से 74 कार्यक्रमों को 4.5 से अधिक रेटिंग मिली है इसके लिए उन्होंने सभी संस्थानों के डायरेक्टर एवं अटल कोऑर्डिनेटर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अधिष्ठाता डॉक्टर अजय कुमार शर्मा ने अपने भाषण में बताया कि, सीटीएई राजस्थान का पहला एवं एकमात्र कॉलेज है जो ऑनलाइन अटल कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है। अटल कोऑर्डिनेटर डॉ विक्रमादित्य दवे ने बताया कि आज से प्रारंभ होने वाले डाटा साइंस कार्यक्रम में करीब 15 राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को r-programming आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा साइंस से जुड़ी केस स्टडी के बारे में विभिन्न एक्सपोर्ट से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में एनआईटी नागालैंड, एनआईटी वारंगल कुलपति जेएनटीयू ्रAnanthapuram व इन संस्थाओं के अटल कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विक्रमादित्य ने किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post