डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के 368 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन
15 दिसंबर से 14 जनवरी तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस
नई दिल्ली। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के 368 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आखिरी तारीख तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 14 जनवरी, 2021 तय की गई है। इनके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 15 दिसंबर से शुरू होगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero के जरिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं।
पदों की कुल संख्या: 368
मैनेजर (फायर सर्विसेस): 11
मैनेजर (टेक्निकल): 02
जूनियर एग्जिक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल): 264
जूनियर एग्जिक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस): 83
जूनियर एग्जिक्यूटिव (टेक्निकल): 08
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पदों के अनुसार भिन्न भिन्न है। ऐसे में कैंडिडेट्स हर पद के विषय में शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 15 दिसंबर, 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 14 जनवरी, 2021
आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी भिन्न भिन्न तय की गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आयु सीमा से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी: 1000 रुपए
एससी, एससटी और फीमेल कैंडिडेट्स: 170 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, इंटरव्यू, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट आदि के लिए बुलाया जा सकता है। जिस पद की जो रिक्वायरमेंट होगी उस हिसाब से ही आगे की परीक्षा आयोजित होगी।