डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
आनंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर का आयुष्मान भारत योजना के तहत चयन
ब्यावर (अजमेर), मो. अहमद।
प्रदेश में 29 जनवरी रात 12 बजे बाद से आयुष्मान भारत योजना लागू हो जाएगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से इसे लागू किया जाएगा।
योजना के तहत अजमेर जिले में 7 निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है जिसमें सबसे ज्यादा अजमेर के 3, दो किशनगढ के और 1- 1 निजी अस्पताल ब्यावर तथा बिजयनगर के है। योजना के तहत प्रदेश में 1 हजार 500 से अधिक बीमारियों को कवर किया जाएगा जिसमें 4 हजार 500 से 5 लाख तक के सालाना उपचार को शामिल किया जाएगा। इनमें सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रदेश के नामी निजी अस्पतालों में भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी।
ब्यावर से आनंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार की सुविधा मिलेगी। योजना के तहत आनंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मुख्यत: पथरी के ऑपरेशन हड्डियों से संबंधित ऑपरेशन दूरबीन का ऑपरेशन के साथ ही हार्ट से संबंधित बीमारियों का उपचार किया जाएगा।