स्वागत के बाद थानाधिकारी ने दी चेतावनी

 स्वागत के बाद थानाधिकारी ने दी चेतावनी

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
श्री राम सेवा समिती सदस्यों ने शाहपुरा थानाधिकारी राकेश ख्यालिया का सम्मान किया। इस मौकै पर समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा समेत सभी सदस्यों ने शाहपुरा थानाधिकारी का माला साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
अपने स्वागत सम्मान के बाद उपस्थित व्यक्तियों द्वारा यातायात समस्या से थानाधिकारी को अवगत कराया तो थानाधिकारी ने यातायात बाधित करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि, शाहपुरा नगरपालिका के मुख्य मार्गों, त्रिवेणी रोड ,दिल्ली रोड समेत मंडी रोड पर एक दो दिन में कलर से मार्किंग की जायेगी। इससे बाहर सडक पर वाहन खड़ा किया तो जब्त होगा। वाहन खड़ा करने से सड़क पर जाम लग जाता है।
समिती उपाध्यक्ष राहुल बजाज व भवानी शंकर टेलर ने थानाधिकारी को हाइवे पर रोड़ किनारे पर आड़े तिरछे खड़े ट्रकों से होने वाले हादसों के बारे मे अवगत कराया तो थानाधिकारी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता हाइवे पर होने वाले हादसों को रोकना है अत: रोड़ पर खड़े ट्रकों पर कल परसों से कारवाई शुरू कर निरंतर कारवाई जारी रहेगी। संयोजक रमेश कुमावत ,मिडिया प्रभारी अरूण टांक ने शहर में पिछले दिनों आपराधिक गतिविधियों पर कंट्रोल के लिए शाहपुरा नगरपालिका को अवगत करा शहर में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने के लिए अवगत कराया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post