रंगोली बनाकर कोरोना से बचाव का दिया संदेश

 रंगोली बनाकर कोरोना से बचाव का दिया संदेश

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
श्री कृष्णा कल्याण सेना डूंगरपुर मेवाड़, अखिल भारत हिंदू युवामोर्चा तथा भारतीय जनता युवामोर्चा नगर के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत तहसील चौराहा पर रंगोली बनाई गई।
श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक, अ.भा.हिन्दू मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवामोर्चा नगर महामंत्री जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में चल रहे कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान में डूंगरपुर शहर के तहसील चौराहे पर ध्रुवि द्विवेदी, दर्शी द्विवेदी तथा मानवी जैन ने रंगोली बना कर कोरोना से जन जागरूकता अभियान में अपनी भूमिका निभाई और रंगोली के माध्यम से भारत को कोरोना मुक्त बनाने का संदेश दिया।
जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि उनकी टीम लोकडाउन के बाद से लोगों की सेवा करने में जुड़ चुकी है तथा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निरन्तर सेवाएं दी जा रही हैं। इसी उपलक्ष्य में ध्रुवी द्विवेदी ने कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए लोगों से अपील की कि, वह घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जनक कंसारा, लक्ष्यराजसिंह झाला, ऋतिक वैष्णव, रोशन बांसड़, ऋतिक बांसड़, महेश बांसड, लोकेश खटीक, दिव्यांशु भोई, सुदर्शन वैष्णव, जय बांसड आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post