डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बालिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मिली चंद घंटों में ही सफलता
पुष्कर (अजमेर), मुरली पाराशर।
पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम में 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करने वाले को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर एक शानदार सफलता हासिल की।
एसपी जगदीश चंद शर्मा ने बताया कि रात्रि में पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम की पहाडिय़ों पर एक बालिका की बलात्कार कर निर्मम हत्या की सूचना पर सीआई राजेश मीणा तुरन्त मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और बालिका का शव पुष्कर अस्पताल में रखवाकर तुरन्त आरोपी की तलाश शुरू की।
एसपी जगदीश चंद्र शर्मा अजमेर के निर्देशन में किशन सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पार्थ शर्मा वृताधिकारी व वृत्त ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर नाबालिग लड़की का बलात्कार कर हत्या करने वाले शातिर अपराधी सुरेंद्र उर्फ सुंदर उर्फ सन्तु को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार पीडि़त ने थाना अधिकारी राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराई कि, गांव की पास की पहाडिय़ों पर मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 11 वर्ष सुबह 10.00 बजे से घर से बकरियां चराने निकली। वह शाम को रोजाना करीब 6.30 बजे तक घर पर आ जाती थी लेकिन सोमवार शाम को घर पर नहीं आई तब मुझे व परिजनों को चिंता हुई तब हमने गांव वालों को बताया कि मेरी पुत्री घर पर नहीं आई। इस पर परिवार व गांव वालों से सहयोग करते हुए पहाडिय़ों पर काफी तलाश करने पर करीबन रात्रि को 12.00 बजे के लगभग पहाड़ के ऊपर बालिका मृत अवस्था में मिली जिसके सिर पर एक मोटा पत्थर पड़ा हुआ था। चेहरे व शरीर पर चोट आई थी वह खून बिखरा हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 128/2021 धारा 376 क 376 (क, ख) 302, 201 व भादस 3/4 पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और शातिर अज्ञात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें सीआई राजेश कुमार मीणा, उप निरीक्षक अमरचंद, हेड कांस्टेबल गणेश राम पुखराज, सुनील पारीक, अनिल कुमार, अमित कुमार, हेमाराम, मुकेश, हेमाराम, धर्मपाल, प्रेमाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी के नेर्तत्व में टीम का गठन किया जिस पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास व ग्राम में आसूचना संकलन कर अज्ञात मुलजिम के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। आसूचना संकलन में सुरेंद्र उर्फ सुंदर उर्फ सत्तू पुत्र नंगा रावत उम्र 26 साल का घटना के दौरान आना ज्ञात हुआ जिस पर टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से पुलिस प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए तत्परता दिखा कर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध सुंदर उर्फ सुरेंद्र उर्फ संतु को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिस पर उपयुक्त सुंदर ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे नियमानुसार प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया।
इनका रहा विशेष योगदान
शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल सुनील पारीक, अनिल कुमार, अमित कुमार, हेमाराम, मुकेश कुमार का अति विशेष योगदान रहा।
टीम को किया जाएगा सम्मानित
चंद घंटों में 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करने वाले मुलजिम को गिरफ्तार करने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा। एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि, टीम ने चंद घंटों में ही अपराधी को गिरफ्तार कर एक अच्छा सराहनीय कार्य किया जिनको मैं बधाई देता हूं और इनको नकद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किया था जमकर विरोध प्रदर्शन
पास के निकटवर्ती ग्राम में 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करने वाले मुलजिम को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सुबह अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि, जब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम बालिका का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे।
मामले की जानकारी मिलते ही ओबीसी भाजपा देहात के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, विधायक सुरेश सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को 24 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी और कहा कि जब तक आप अपराधी को नहीं पकड़ते हम उग्र आंदोलन करेंगे। सीआई राजेश कुमार मीणा ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि मैं 12 घंटे के अंदर ही अपराधी को गिरफ्तार करके लाऊंगा। उसके बाद ग्रामीणों ने बालिका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया।