डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सेवा सहयोग संगठन ने बंद पड़े हेण्डपम्पों को करवाया चालू
कुन्डा (उदयपुर), राजकुमार प्रजापत।
ग्राम पंचायत में सक्रिय रूप से पिछले कई दिनों से सामाजिक कार्य कर रहे संगठन ‘सेवा सहयोग संगठनÓ ने पंचायत के सरपंच महिंद्रा देवी मीणा के साथ मिलकर गांव में पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हेण्डपम्पों को ठीक करवाने का बेड़ा उठाया तथा दिन समाप्ति तक 21 हेण्डपम्प चालू करवा दिए गए।
सरपंच ने सेवा सहयोग संगठन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, आगे के दिनों में भी संगठन के साथ मिलकर पंचायत के रुके हुए बहुत से कार्यों को पूर्ण करवाया जाएगा।