पार्षदों एवं निजी क्लिनिक स्टाफ के बीच हाथापाई

 पार्षदों एवं निजी क्लिनिक स्टाफ के बीच हाथापाई

ब्यावर (अजमेर), मो. अहमद।
ब्यावर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल जय क्लिनिक में 28 मई को नगर परिषद पार्षदों एवं हॉस्पिटल स्टाफ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई व मारपीट तक हो गई।
28 मई को सुबह वार्ड नम्बर 60 के पार्षद अनिल भोजक रीको क्षेत्र में दुर्घटना में घायल हो गए। रीको में वो अपनी बाइक पर सवार थे मोड़ पर एक डम्पर से दुर्घटना हो गई जिससे उनके एक पैर में काफी चोट आई उन्हें पहले राजकीय अमृतकौर हॉस्पिटल ले जाया गया बाद में उनके इलाज की गम्भीरता देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
इस बीच किसी की सलाह से उन्हें जय क्लिनिक में दिखाने हेतु ले जाया गया। हॉस्पिटल में किसी बात को लेकर स्टाफ एवं पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी गाली-गलौच में बदली,धक्का-मुक्की हुई। एक पार्षद कुलदीप बोहरा ने मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट में उनकी शर्ट भी फट गई अपने साथ इस तरह की हरकत के विरोध में पार्षद हॉस्पिटल के मुख्य गेट के सामने जमीन पर बैठ गए एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं हॉस्पिटल के स्टाफ को थाने ले आई। इसके बाद पार्षदों ने उक्त निजी क्लिनिक के खिलाफ नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति को ज्ञापन दिया एवं सिटी थाने में घटना के बारे में मामला दर्ज करवाया है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post