डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पुष्कर अस्पताल को विधायक मद से 7 और ऑक्सीजन कंसट्रेटर मिले
पुष्कर (अजमेर), मुरली पाराशर।
विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 जिस से कि आमजन एवं पुष्कर विधानसभा के आम नागरिक काफी परेशानी में है जिस कारण पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्कर को 7 ऑक्सीजन कंसल्टेंट्रर उपलब्ध करवाए हैं।
पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद रोहन बोकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा, कैलाश श्रेष्ठी आदि नेताओं द्वारा चिकित्सा अधिकारी ईश्वर चौधरी को उक्त उपकरण सौंपकर चिकित्सा अधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस भयंकर बीमारी से लडऩे हेतु किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी एवं विधायक हमेशा आमजन के साथ तत्पर खड़े हैं।
वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि पुष्कर अस्पताल में पुष्कर उपखंड के कोविड मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की अनुशंसा पर भी राज्य सरकार की तरफ से पुष्कर अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले और 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पुष्कर के इजरायल में रहने वाले एन आर आई ग्रुप की तरफ से मिलने से पुष्कर उपखंड के कोविड-मरीजों को काफी राहत मिलेगी तथा अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।