पति ने प्लाज्मा तो पत्नि ने रक्तदान किया

 पति ने प्लाज्मा तो पत्नि ने रक्तदान किया

62 वर्षीय पिता का हौसला देख बेटा भी प्लाज्मा डोनेट करने पहुंचा

कोविड़ रोगियीं की सहायतार्थ बड़ी संख्या में उपकरण भेंट

कोटा, योगेश जैन। विज्ञाननगर निवासी डॉनर शोभित जैन ने दूसरी बार एवं रविन्द्र जैन ने महाराव भीम सिंह अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट किया। जिससे 4 रोगियों को प्लाज्मा उपलब्ध हो सका। डॉनर रविन्द्र जैन की पत्नी मीनाक्षी जैन भी प्लाज्मा डोनेट करने पहुंची जहां ज्ञात हुआ कि विवाहित महिला प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकती तो मीनाक्षी जैन ने कहा कि, मैं घर से अपने वृद्ध श्वसुर नरोत्तम जैन के आशीर्वाद से आई हूं आप चाहे ब्लड की एक यूनिट ही लें किन्तु मुझे ऐसे न लौटाये। तत्काल मीनाक्षी जैन द्वारा एक यूनिट रक्त लेकर उनके जज्बे को बरकरार रखा। कोविड 19 संक्रमण के चलते वर्तमान में अधिकांश अस्पतालों में संक्रमित रोगियों के लिए बेड की कमी को देखते हुए कोटा के सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की कमियों को पूरा करने के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक संघठन एवं भामाशाह निरन्तर आगे आ रहे हैं। समाजसेवी एवं रक्तवीर मनोज जैन (भाविका इलेक्ट्रॉनिक) जो पेशे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का व्यापार करते हैं एवं रक्तदान, एस डी पी और प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में काफी अग्रणी भूमिका रहती हैं। मनोज जैन ने अपने बिजनेस व्हाट्सएप्प ग्रुप में वर्तमान में चल रही जटिलता एवं सामने आ रही परेशानियों और विभिन्न संसाधनों की कमियों की जानकारी ग्रुप में शेयर की तो कुछ ही क्षणों में 14 उच्च गुणवत्ता के स्ट्रेचर एवं 3 व्हीलचेयर्स की घोषणा हो गयी जिसे अस्पताल प्रशासन को भेंट किया गया। जिसमें हाड़ोती टाइगर एवं फेडरेशन ऑफ टीवी ट्रेड के पदाधिकारियों ने शनिवार को दोपहर 2 बजे प्राचार्य विजय सरदाना, अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना, उपाधीक्षक डॉ. समीर टण्डन, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हरदयाल मीणा तथा डॉ. संजीव सक्सेना की उपस्थिति में अस्पताल प्रशासन को भेंट की। इस अवसर पर ह्युमन हेल्पलाईन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ, बारां नगर परिषद के उपसभापति नरेश गोयल, मनोज जैन भाविका, समाजसेवी योगेश सिंघम, रविन्द्र जैन, धर्मवीर मेघवाल एवं ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे। समाजसेवी मनोज जैन ने सभी सामाजिक संस्थाएं एवं व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में संसाधनों की जो कमी है उसे पूरा करने का प्रयास करें जिससे कि कोरोना काल में मरीजों को हो रही असुविधा में मदद मिल सके।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post