विधायक के प्रयासों से कामां क्षेत्र को मिली सौगात

 विधायक के प्रयासों से कामां क्षेत्र को मिली सौगात

क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक का आभार
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान द्वारा सरकार से कामां में उपजिला परिवहन कार्यालय खोले जाने की मांग को स्वीकृति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुनर्बजट में तथा विधानसभा में हुई बहस के दौरान कामां में उपजिला परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा की है जिसके चलते कामां क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के लोग विधायक निवास पर पहुंचकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं साथ ही कामां में उप जिला परिवहन कार्यालय खुलवाए जाने के लिए विधायक का धन्यवाद कर रहे हैं।
विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कामां में परिवहन कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब भरतपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, कामां में ही परिवहन सबंधी समस्याओं का निस्तारण एवं परिवहन सम्बंधित कार्य हो सकेंगे। इसके अलावा विधायक द्वारा कामां की पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए कामां में जलदाय विभाग के एक्सईएन कार्यालय को खोलने की मांग की गई थी उसे भी राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अलावा मूल बजट में पहाड़ी क्षेत्र के गांव घाटमीका में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया था जिसे पुनर्बजट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने को मंजूरी प्रदान की गई है। घाटमीका जैसे दूरदराज तथा खनन क्षेत्र में स्थित गांवों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। विधायक जाहिदा खान के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को सौगात मिलने के बाद क्षेत्रवासियों ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कामां विधायक जाहिदा खान का आभार व्यक्त किया है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post