मेघवाल समाज युवा मंडल की बैठक ऋषभदेव में आयोजित हुई

 मेघवाल समाज युवा मंडल की बैठक ऋषभदेव में आयोजित हुई

खेरवाड़ा (उदयपुर), पुष्कर मेघवाल।
उपखंड ऋषभदेव अन्तर्गत 21 फरवरी रविवार को दोपहर पगल्याजी उद्यान ऋषभदेव में बैठक आयोजित की गई जिसमें मेघवाल समाज उपखण्ड खैरवाङा एवं ऋषभदेव जिला उदयपुर के युवाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघवाल समाज उपाध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल ने की।
बैठक में युवाओं ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में निम्नलिखित कार्य को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा।
1. युवाओं को मोटिवेशन सेमिनार द्वारा केरियर मार्गदर्शन।
2. सरकारी जनकल्याणकारी योजना को जरूरतमंद आमजन तक पहुंचाकर उचित लाभ दिलाना।
3. प्रति वर्ष अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाना सुनिश्चित किया गया साथ ही समाज हितेषी कार्य को लेकर नवाचार तैयार किया गया जो आगामी समय में धरातल पर क्रियान्वयन किया जाएगा।
बैठक में मेघवाल समाज उपाध्यक्ष मोहन लाल मेघवाल नया गांव, बाबू लाल मेघवाल भूधर, रमेश चन्द्र मेघवाल चोरीवाडा, हितेश मेघवाल ऋषभदेव, महेश मेघवाल पाटिया, संजय मेघवाल झूथरी, नितेश मेघवाल सागवाडा पाल, संजय मेघवाल थाणा, गजेन्द्र मेघवाल झूथरी, कान्ति लाल मेघवाल, जगदीश मेघवाल, गोविन्द मेघवाल सरेरा, संतोष मेघवाल झूथरी इत्यादि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन रमेश मेघवाल एवं समापन आभार बाबू लाल मेघवाल भूधर द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मेघवाल समाज उपखण्ड खैरवाडा एवं ऋषभदेव के मीडिया प्रभारी एवं पीएलवी चन्दू लाल मेघवाल द्वारा दी गयी।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post