डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सांसद मीणा ने सुनी समस्याएं अधिकारियों को दिए निर्देश
खेरवाड़ा (उदयपुर)।
सांसद अर्जुन लाल मीणा ने सोमवार को स्थानीय डाक बंगले में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं के निदान हेतु निर्देश प्रदान किए।
सांसद मीणा को लकोड़ा व बायडी के ग्रामीणों ने मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की मांग की वहीं पाटिया वकन बेय क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र में नई बैंक शाखा खुलवाने का निवेदन किया तथा खेड़ा घाटी के ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन बनाने की मांग की।
सांसद मीणा ने इस दौरान कहा कि खेरवाड़ा कस्बे से गुजर रहे एनएच 8 पर एलिवेटेड ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने खेरवाड़ा क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने तथा केंद्रीय नवोदय विद्यालय खुलवाने के प्रयास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तीसरे व चौथे फेस के तहत नए प्रस्ताव मांगे गए हैं।
मीणा ने खेरवाड़ा मेवाड़ भील कोर की कंपनियों को संभाग से बाहर तैनात करने पर रोष व्यक्त किया तथा कहा कि इन कंपनियों की संभाग में ही तैनाती रहनी चाहिए जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सुविधा रहेगी। मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या से ग्रसित गांव में जनता जल मिशन के तहत नल द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य स्वीकृत कराए जाएंगे।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन एवं नरेंद्र सिंह, जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर खराड़ी, मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कलाल, नगर अध्यक्ष ओम व्यास, जिला मीडिया प्रभारी प्रहलाद भाटिया तथा युवा नेता मुकेश मीणा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।