मोशन एजुकेशन ने कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन क्रैश कोर्स शुरू किया

 मोशन एजुकेशन ने कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन क्रैश कोर्स शुरू किया

कोटा, योगेश जैन।
मोशन एजुकेशन ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा नजदीक आने पर नि:शुल्क क्रैश कोर्स की शुरुआत की है। यह क्रैश कोर्स मोशन फाउंडेशन के यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। मोशन के सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी विशेषज्ञों के अनुभवों के आधार पर तैयार किया गया यह पाठ्यक्रम 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं, सैंपल पेपर्स, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों, लाइव डाउट सत्रों और स्मार्ट कक्षाओं के साथ प्रैक्टिस शीट्स प्रदान करता है।
इस क्रैश कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि, पाठ्यक्रम को आसान तरीके से कवर करके छात्रों को समझाया जा सके। जो छात्र इस साल कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान वह अपने घरों में थे और उनके पास कोई क्लासरूम नहीं था जिसका उनकी पढ़ाई पर गहरा असर हुआ है। मोशन फाउंडेशन द्वारा यू ट्यूब पर नियमित रूप से लेक्चर्स अपलोड किए जा रहे हैं और 5 हजार के करीब छात्र नियमित रूप से इससे लाभ ले रहे हंै और सीख रहे हैं।
वहीं छात्रों की बेहतर समझ के लिए स्मार्ट बोर्ड की मदद से क्रैश कोर्स संचालित किया जा रहा है। हर एक रिकॉर्डडेड लेक्चर लगभग 50-55 मिनट की अवधि का है। हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओ में सभी विषय हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, भौतिकी, गणित और संस्कृत आदि कवर किए गए हैं। कुल 8 विषयों के 147 लेक्चर्स अपलोड किए जाएंगे।
इस पाठ्यक्रम की एक विशेषता यह है कि इस क्रैश कोर्स में विस्तृत रूप से पाठ्यक्रम को कवर किया गया है क्योंकि कुछ स्टेट बोर्ड केवल NCERT की पुस्तकों के पाठ्यक्रम पर ही निर्भर रहते हैं। इसके अलावा सभी लेक्चर्स अपलोड होने के उपरांत छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए कम्पलीट सिलेबस टेस्ट भी रखा जायेगा।
इसके अलावा मोशन एजुकेशन द्वारा बोर्ड परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उनके यूट्यूब चैनल पर रिविजन पैक सीरीज लाने की योजना है। उद्देश्य सिर्फ एक ही है छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर रूप से तैयार करना।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post