डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
मजूदरी का पूरा दाम नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने ज्ञापन दिया
खेरवाड़ा (उदयपुर), पुष्कर मेघवाल।
उजाला संगठन खेरवाड़ा की हर्षा वाड़ा पंचायत की महिलाओं ने विकास अधिकारी नयागांव को ज्ञापन देकर अवगत कराया उनके द्वारा ‘पूरा काम पूरा दामÓ अभियान के तहत टास्क आधारित पूरा काम किया गया था लेकिन मजदूरी का पूरा पैसा नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। विकास अधिकारी द्वारा आगे से नरेगा के तहत पूरा दाम दिलवाने का आश्वासन दिया गया।