डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सांसद दीया कुमारी के जन्मदिन को दान पुण्य और सेवा भाव के साथ मनाया
ब्यावर (अजमेर), मो. अहमद।
राजसमंद जिले की सांसद राजकुमारी दीया कुमारी का जन्मदिवस ब्यावर में 30 जनवरी को दान पुण्य और सेवा भाव के साथ मनाकर उनके स्वस्थ सुखी उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इसके अंतर्गत भाजपा नेता अभिषेक सिंह चौहान के नेतृत्व में गौशाला में 700 गायों को चारा डलवाया गया। ब्रह्मानंद धाम स्थित वृद्ध आश्रम में संतो को श्रद्धा भाव के साथ नमन कर पुष्प माला पहनाकर सांसद के जन्मदिन का केक कटवाया और सभी के लिए भोजन प्रसाद बनवाकर अपने हाथों से परोसा और संतो से दीया कुमारी के उज्जवल भविष्य के लिए आशिर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में स्कूल में बालिकाओं से पौधारोपण करवाया और स्कूल की बालिकाओं ने सांसद को जन्मदिन पर विश कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
ब्यावर अमृतकौर हॉस्पिटल में मरीजों को लाने ले जाने के लिए व्हीलचेयर का अभाव होने की जानकारी मिलने पर डॉ. महेन्द्र बेनिवाल, डॉ. सी. आर. गेहलोत साहब की प्रेरणा से पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव व वरिष्ठ सर्जन डॉ. दिलीप चौधरी को दो व्हीलचेयर मेल फिमेल आर्थोपेडिक वार्ड व मेल फिमेल सर्जिकल वार्ड में मरीजो की सेवार्थ भेंट की।
पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ सर्जन डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. महेन्द्र बेनीवाल व डॉ. सी. आर. गेहलोत ने सांसद कोजन्मदिन की बधाई देते हुए हॉस्पीटल के लिए किये गये कार्य के प्रति सराहना की और आभार प्रकट किया।
सभी कार्यक्रम में ज्योति चौहान, सेवाभारती के कोषाध्यक्ष प्रसून चन्द्र शुक्ला, एडवोकेट विनोद खाटवा, के के शर्मा, मुकेश झंवर, राकेश यादव, पंकज शर्मा, आशीष मंगल, कुणाल तुनगारिया, सलमान काठात, आसिफ इकबाल, अजाज अहमद, प्रदीप सुवासिया, कुंदन माली, सत्यनारायण अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने सांसद के जन्मदिवस को सेलिब्रेट किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।