डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
श्री कृष्णा कल्याण सेना के युवा कार्यकर्ता नरेश बांसड ने रक्तदान कर 3 वर्षीय बालिका की जान बचाई
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार।
श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को जिला चिकित्सालय से एक फोन पर बी पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता होने की सूचना मिलने पर वे अपने साथी नरेश बांसड़ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां एक 3 वर्षीय मरीज मनीषा हरिजन को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर नरेश बांसड़ ने तुंरत प्रभाव से रक्तदान कर मासूम की जान बचाई।
नरेश बांसड़ के समाज सेवा के भाव देखते बालिका के परिजन भावुक हो गए। संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने उनका हौसला बढ़ाया और आश्वासन दिया कि भविष्य में जब भी किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता हो तो निश्चित सम्पर्क करें श्री कृष्णा कल्याण सेना निरन्त सेवा में तैयार रहेगी। इस मौके पर बच्ची के परिजन सहित मेडिक स्टाफ मौजूद रहा।