पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री को करवाई जियारत

 पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री को करवाई जियारत

अजय सिंह, अजमेर।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ का दरगाह शरीफ पहुंचने पर उनके पारिवारिक खादिम मरहूम शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती के पुत्र शेखजादा जीशान चिश्ती ने जियारत करा उनके राजनीतिक जीवन की सफलता के लिए ख्वाजा साहब की बारगाह दुआ मांगी।
इस मौके पर सैयद सलीम बना, अल्तमश चिश्ती, (अब्दुल हफीज खान निवर्तमान प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, (सदर ह्यड्ढ) फखर इदरिस बाबा, जाहिद खां, कलीम, फखर आरिफ अली, अनवर अली, अली अकबर, भ्य्या, अमान, मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post