डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
रीट लेवल 1 में शामिल नहीं हो सकेंगे बीएड वाले
रीट लेवल-1 में बीएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे। लेवल-1 में बीएसटीसी (डीएलएड) वाले ही शामिल होंगे। बीएड वालों को रीट लेवल-2 में रखा जाएगा।
जयपुर। राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि रीट लेवल-1 में बीएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि लेवल-1 में बीएसटीसी (डीएलएड) वाले ही शामिल होंगे। बीएड वालों को रीट लेवल-2 में रखा जाएगा। अब यूजी या पीजी किसी एक स्तर में 50 प्रति. या अधिक अंक वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। रीट परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में तकरीबन 32000 शिक्षकों की भर्तियां होनी हैं।
11 जनवरी से आवेदन शुरू
जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी 2021 से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकता है। अंतिम तिथि 8 फरवरी रहेगी। रीट परीक्षा 25 अप्रैल को होगी, जिसके लिए 14 अप्रैल से प्रवेश पत्र जारी होंगे।
नहीं बढ़ाया शुल्क
रीट परीक्षा का आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के हवाले से कहा गया है कि रीट परीक्षा में सिर्फ बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे। बीएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि बीएड वालों को लेवल-1 का शिक्षक बनने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होता है जिसकी प्रदेश में कोई संस्था ही नहीं है।
मेरिट में भी बदलाव
रीट परीक्षा में पहले भर्ती की मेरिट में लेवल-2 में रीट-आरटेट में अंकों का 70 प्रति. व स्नातक के अंकों का 30 प्रति. वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी लेकिन अब शिक्षक भर्ती में लेवल-2 में रीट-आरटेट के अंकों का 90 प्रति. व स्नातक के अंकों का 10 प्रति. वेटेज जोड़कर मेरिट बनेगी।
रीट परीक्षा के लिए नए प्रावधान
शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा ने बताया कि इस बार रीट परीक्षा में कई तरह की रियायतें दी गई हैं। रीट में शामिल होने के लिए बीएड के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर में से किसी में भी एक में 50 फीसदी अंक होने की रियायत देकर बड़ी राहत दी गई है। पहले स्नातक में 50 फीसदी अंक के साथ बीएड होना जरूरी था। स्नातकोत्तर में 50 फीसदी अंकों के आधार पर बीएड करने वाले शामिल नहीं होते थे। लंबे समय से बेरोजगार इस विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे थे। अब विभिन्न वर्गों में अलग-अलग अंकों के आधार पर इसका निर्धारण कर दिया गया है।
रीट परीक्षा में बड़े बदलाव
– लेवल टू के लिए इस बार 90 प्रतिशत रीट के अंक और 10 प्रतिशत स्नातक के अंक शामिल होंगे।
– इस बार राजस्थान से जुड़े सामान्य ज्ञान को विशेष तरीके से सिलेबस में शामिल किया जाएगा।
– रीट भर्ती में बीएड डिग्रीधारियों को अब केवल लेवल- 2 में ही अवसर दिया जायेगा।
– रीट भर्ती में लेवल- 1 केवल बीएसटीसी डिप्लोमाधारकों के लिये होगा।
– 11 जनवरी से 8 फरवरी तक रीट के आवेदन लिये जाना तय किया गया है।
– रीट परीक्षा 25 अप्रेल को दो चरणों में होगी।
– लेवल टू के लिए 10 से 12.30 बजे पहली पारी में परीक्षा होगी।
– लेवल वन के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे परीक्षा होगी।
– परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र 14 अप्रैल 2021 तक भेज दिये जायेंगे।
– रीट परीक्षा में यूजी और पीजी में से किसी में भी 50 प्रतिशत अंकों के आधार पर शामिल हो सकेंगे।
– वाणिज्य विषय को लेवल-2 में सोशल स्टडी के रूप में शामिल किया गया है।
– सरकार ने ये सभी निर्णय एनसीटीई के 13 नवंबर 2019 के आदेश की पालना में लिये हैं।