डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
जनता के सहयोग से जिले को करेंगे अपराधमुक्त: एसपी
नवनियुक्त एसपी शर्मा ने पूजा सरोवर
अजमेर, मुरली पाराशर।
अजमेर जिले की पुलिस टीम के रूप में कार्य करते हुए जनता के सहयोग से जिले को अपराधमुक्त बनायेगी। यह भरोसा जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान जगदीशचंद्र शर्मा ने अपनी पुष्कर यात्रा के दौरान दिलाया।
शर्मा ने सपत्नीक पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना कर देश और दुनिया से कोरोना आपदा की विदाई की कामना की और देश, प्रदेश और जिले में नववर्ष की शुभकामना की। शर्मा को वीआईपी पुरोहित नरेश रायता ने पूजा अर्चना करवाई। पुष्कर पहुंचने पर सीआई राजेश मीणा ने शर्मा की अगवानी की। शर्मा ने जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर आर्शीवाद भी प्राप्त किया।
पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने भरोसा दिलाया कि जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस सतत प्रयास करेगी। शर्मा ने बताया कि आमजन में भरोसा और अपराधियों में भय के नारे को साकार करने के लिए पुलिस लगातार कार्य करेगी।