डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
श्री कृष्ण कल्याण सेना की बैठक संपन्न
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पंवार।
श्री कृष्णा कल्याण सेना डूंगरपुर मेवाड़ संस्थापक जिग्नेश वैष्णव के सानिध्य में श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंचधाम राजपुर में 31 दिसम्बर को बैठक आयोजित की गई।
संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि वर्ष के अंत में कल्याण सेना द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की गई एवं नववर्ष की बधाई देते हुए आगामी 2021 में होने वाले आयोजनों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही 4 फरवरी को श्री कृष्णा कल्याण सेना के स्थापना दिवस पर विशाल शोभायात्रा के आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर 2020 में श्री कृष्णा कल्याण सेना द्वारा किये गए कार्यो में सहयोग प्रदान करने वाले युवाओं को उपर्णा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया जिसमें नरेश बांसड, जनक कंसारा, लक्ष्यराज सिंह झाला, मयूर कलाल, ऋतिक बांसड, रौनक टेलर, प्रवेश कलाल, लोचन पाटीदार, मयंक नाई, विनम्र नाई, संजय यादव, लोकेन्द्रसिंह सिंह, भव्य जोशी, संजय कटारा सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।