जेईई मेन परीक्षा अब 4 बार

 जेईई मेन परीक्षा अब 4 बार

पहला सत्र 23 से 26 फरवरी तक

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा।
निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा। यह परीक्षा चार सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत पहले सत्र में परीक्षा 23 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक होगी। खास बात यह है कि छात्र जेईई मेन 2021 के सभी चार सत्रों में उपस्थित हो सकते हैं और फाइनल रैंक के लिए उनके सभी प्रयासों में से उनके बेस्ट स्कोर को माना जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ली जायेगी। यह विभिन्न पालियों में आयोजित की जायेगी। इससे छात्रों को अंक सुधारने में मदद मिलेगी। निशंक ने बताया कि इसमें विभिन्न बोर्डों के निर्णयों को ध्यान में रखा गया है। इसके तहत प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि एनटीए ने तय किया है कि अभ्यर्थियों को इनमें 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे। यह विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।
इससे पहले मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने जेईई-मेंस को लेकर मिले सुझावों की समीक्षा की है और एनटीए को इन सुझावों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने को कहा गया है। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय किये गए हैं।

13 भाषा, 90 सवाल, 4 राउंड

इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में कई नए बदलाव किए गए हैं। नए परिवर्तनों में अधिक क्षेत्रीय भाषाओं के साथ एक नए जेईई मेन 2021 परीक्षा पैटर्न की शुरुआत की गई है।

नया एग्जाम पैटर्न

इस साल जेईई मेन 2021 परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। जेईई मेन बीटेक के पेपर में 90 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स को ए और बी सेक्शन में डिवाइड किया जाएगा। सेक्शन ए में नेगेटिव मार्किंग के साथ 20 अनिवार्य प्रश्न होंगे लेकिन सेक्शन बी में 10 प्रश्न वैकल्पिक होंगे। सेक्शन बी में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

परीक्षा 13 भाषाओं में होगी

पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी।

जेईई मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in पर JEE Main 2021 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2021 है जबकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2021 है।

JEE Main 2021: ऐसे करें रजिस्टर

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
– अब पूछी गई अपनी जरूरी जानकारी भरें जैसे आपका नाम, पता, फोन नंबर और क्वालिफिकेशन।
– अब 10वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण समेत जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– एप्लिकेशन फीस भरें और सबमिट कर दें।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post